Big Breaking: T20 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज में हो सकता है आतंकी हमला! उत्तरी पाकिस्तान से मिली धमकी, हरकत में आया ICC

Big Breaking: There may be a terrorist attack in West Indies during the T-20 World Cup! Threat received from North Pakistan, ICC came into action

नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 से पहले कैरेबियाई द्वीपों से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो टी20 विश्व कप 2024 को लेकर वेस्टइंडीज को आतंकी हमले की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है कि वैश्विक क्रिकेट आयोजन पर सुरक्षा खतरा पाकिस्तान के उत्तर से आया है। यही वजह है कि इस पूरे मुद्दे पर क्रिकेट की वैश्विक संस्था यानी आईसीसी को बयान जारी करना पड़ा है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोले ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस खतरे से निपटने के लिये मेजबान सुरक्षा उपायों को लेकर अतिरिक्त प्रयास करेगा। अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप में भारत समेत 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वेस्टइंडीज में प्रारंभिक दौर के कुछ मुकाबलों के अलावा पूरा सुपर आठ चरण, सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

कीथ रोले ने ‘त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस’ से कहा, ‘यह दुर्भाग्य की बात है कि 21वीं सदी में भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा अलग अलग रूपों में बना हुआ है।’ टी20 विश्व कप 2024 में आतंकी खतरे के मुद्दे पर आईसीसी का कहना है, ‘हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं कि हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं मौजूद हैं।’ क्रिकबज ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के सीईओ जॉनी ग्रेव्स के हवाले से लिखा, ‘हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है।’ कैरेबियाई मीडिया ने बताया कि अधिकारी विश्व कप के लिए संभावित खतरों पर नजर रख रहे हैं।