Big Breaking: दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली में दोहरा हत्याकांड! नाबालिग रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस का बड़ा खुलासा

Big Breaking: Double murder in the capital Delhi on the day of Diwali! Minor relative turned out to be the mastermind, big revelation by police

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिवाली पर हुए चाचा-भतीजे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस दोहरे हत्याकांड का मास्टमाइंड नाबालिग रिश्तेदार ही निकला। पीड़ित परिवार के गंभीर आरोपों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक रुपयों के लेन-देन के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया।  बता दें कि गुरुवार को उस समय दोहरा हत्याकांड हुआ जब एक परिवार अपने घर के बाहर दिवाली पर आतिशबाजी कर रहा था। इसी दौरान वहां स्कूटी सवार दो हथियारबंद लोग आए। स्कूटी सवार ने बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) के पैर छुए। इसके बाद उसके साथी ने आकाश पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो रहे थे तो आकाश के भतीजे ऋषभ (16) ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने ऋषभ को भी गोली मार दी। इसके अलावा आकाश के बेटे कृष को भी बदमाशों ने गोली मारी।
तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृष (10) का इलाज चल रहा है। मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया कि "घटना कल शाम 7.30-8.00 बजे के आसपास हुई। दो लोग आए थे, मेरे भाई और बेटे की हत्या दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति ने की। कुछ समय पहले मेरे भाई का पैसों को लेकर विवाद हुआ था।