वायरल वीडियोः ‘हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना’! चमोली में युवकों ने जंगलों की आग को लेकर बनाई वीडियो, पुलिस ने तीनों को उठाया

Viral Video: 'Our job is to set fire and play with fire'! Youth made video about forest fire in Chamoli, police picked up all three

गोपेश्वर। उत्तराखण्ड में लगातार जंगल धधक रहे हैं और जंगलों की आग ने शासन-प्रशासन के साथ ही आमजन की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। हालात ये हैं कि हर तरफ धुंआ-धुंआ नजर आ रहा है। प्रशासनिक अमला आग लगाने वालों से सख्ती से निपटने की बात कर रहा है और अबतक कई लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक आग की घटनाओं को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं। उधर वीडियो का संज्ञान लेते हुए चमोली पुलिस ने तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांंच में वीडियो पांडवाखाल, गैरसैंण चमोली का होना पाया गया। वायरल वीडियो में दो युवक वनाग्नि की घटना को बढ़ावा देने की बात करते हुए कह रहे हैं ‘हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना। इसलिए हम आए हैं पहाड़ को जलाकर भस्म करने के लिए। वीडियो में युवक आगे बोलता है कि आग से खेलने वालों से कभी टक्कर नहीं लिया जाता है। इधर वीडियो का चमोली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल कीए जिसमें वीडियो चमोली का होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार,  सलमान व शुखलाल तीनों बिहार निवासी को गिरफ्तार कर धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों युवकों को थाना गैरसैंण लाया गया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था।