बागेश्वर। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लगातार हो रहे हादसों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। देर रात बागेश्वर में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुवार पुलिस लाइन मालता के पास गुरुवरा की रात लगभग ढाई बजे एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। इसमें चार लोग सवार थे। हादसे में मनोज कुमार पुत्र पूरन निवासी तहसील बागेश्वर ग्राम सिमतोली दफौट घायल हो गया। इसके अलावा विजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सिमतोली, रोहित पुत्र भूपाल सिंह, सुनील सिंह पुत्र सुरेश की मौके पर मृत्यु हो गई है। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी मौके पर पहुंचे। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम कि लिए जिला मुख्यालय भेजा, जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस का कहना है कि हादसा किस कारण से हुआ इसका पता जांच के बाद चलेगा।