उत्तराखण्डः रुड़की में हाथी का आतंक! किसान को पटक-पटककर मारा डाला, गुस्साए लोगों का जबरदस्त हंगामा

Uttarakhand: Elephant terror in Roorkee! Farmer beaten to death, huge uproar by angry people

हरिद्वार। रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बुग्गावाला क्षेत्र में खेत में रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गुस्साए लोगों ने वन चौकी का घेराव कर जोरदार हंगामा किया और किसान के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। वही रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे किसानों ने भी जमकर हंगामा किया। बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर टोंगिया निवासी धर्मू भगत (65) रविवार की रात अपनी खेत पर रखवाली करने गए थे। बताया जा रहा है कि रात में किसी समय खेत में एक हाथी घुस आया। आहट होने पर धर्मू की आंख खुल गई और हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथी ने उन्हें पटक पटककर मार दिया। पास के खेत में रखवाली कर रहे कुछ लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को वहां से भगाया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। वहीं सोमवार की सुबह घटना से नाराज ग्रामीणों ने हरिपुर टोंगिया स्थित वन चौकी का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही बुग्गावाला पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान सिविल अस्पताल पहुंचे और किसान की मौत पर जमकर हंगामा किया।