उत्तराखण्डः कांग्रेसियों की दबंगई! युवक ने सवाल पूछे तो कर दी पिटाई, लिंक में जानें क्या है पूरा मामला?

Uttarakhand: Dominance of Congressmen! When the young man asked questions, he was beaten, know the whole matter in the link?

रुड़की। रुड़की से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां विद्युत दरों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध करने पहुंचे कांग्रेसियों ने कुछ ऐसा किया कि जिसे सुनकर हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। दरअसल आज रविवार को रुड़की के बोट क्लब पर बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेसी महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में नारेबाजी के बीच पुतला दहन कर रहे थे। तभी वहां मौजूद एक युवक ने कांग्रेसियों से कुछ सवाल पूछ दिए। सवाल सुनकर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने युवक की पिटाई लगा दी। युवक के मुताबिक उसने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष से सवाल पूछ लिया था कि कांग्रेस ने अब तक किया क्या है? जिसको लेकर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने युवक के साथ मारपीट कर डाली। वहीं महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने इस पर कहा कि इस युवक को कुछ पता नहीं हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी यहां पर विद्युत दरें बहुत अधिक बढ़ा दी गई हैं, जो उत्तराखंड की जनता पर अतिरिक्त बोझ है। जनता महंगाई व बेरोजगारी की मार से परेशान है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्युत दरें बढ़ाए जाने का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। कहा कि सरकार को इस पर पुनः विचार करना चाहिए।