Uttarakhand Breaking: स्थगित हुई 11 अगस्त को होने वाली डॉक्टरेट प्रवेश परीक्षा! अब इस तिथि को आयोजित होगी परीक्षा, जानें क्या रही वजह?
नैनीताल। संघीय राज्य में पहली बार उच्च शिक्षण संस्थानों में संयुक्त रूप से डॉक्टरेट प्रवेश परीक्षा आयोजित (doctoral entrance examination) की जा रही है। परीक्षा की तिथि 11 अगस्त 2024 नियत की गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा 8 सितंबर 2024 को होगी। परीक्षा की जिम्मेदारी कुमाऊं विश्वविद्यालय के पास है। इसके तहत 826 नव प्रवेशित अभ्यर्थियों को राज्य में संचालित कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, एसएसजे विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में शोध संस्थान आवंटित किए जाएंगे। आपको बता दें कि पहले राज्य के सभी विश्वविद्यालय (universities) अपने स्तर पर डॉक्टरेट प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे, लेकिन इस बार सरकार ने संघीय राज्य में संयुक्त रूप से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नोडल विश्वविद्यालय बनाया है। परीक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू की गई थी।