उत्तराखण्डः नशा तस्करों पर अल्मोड़ा पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक! 18 लाख से अधिक कीमत का गांजा पकड़ा, यूपी और नैनीताल के तस्कर चढ़े हत्थे

Uttarakhand: Almora Police's surgical strike on drug smugglers! Ganja worth more than Rs 18 lakh caught, smugglers from UP and Nainital arrested

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और एसओजी की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में साढ़े अठारह लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है। जिले के एसएसपी देवेन्द्र पींचा सहित आलाधिकारियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। बता दें कि एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके क्रम में विगत दिवस शनिवार 4 मई को सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 अलग-अलग मामलों में कुल 74.315 किलोग्राम गांजा बरामद कर बुलेट व कार सवार 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक विगत दिवस शनिवार को को सल्ट पुलिस टीम द्वारा रगड़गाड़ तिराहा के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी बुलेट संख्या यूके 18 एस 1476 में सवार 2 सगे भाईयों के कब्जे से कुल 13.015 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह और रामजीत सिंह निवासी यूपी मुरादाबाद बताया। 
वहीं दूसरे मामले में शनिवार 4 मई को सल्ट पुलिस टीम द्वारा तल्ली भवाली मोड़ से स्विफ्ट कार यूके 07 एएफ 6708 में सवार नवीन बेलवाल के कब्जे से चार बैगों में कुल 61.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी नवीन बेलवाल नैनीताल जनपद का रहने वाला है। पुलिस टीम में दीवान सिंह, चंद्रपाल, हेमंत मनराल, अजेन्द्र प्रसाद, विपिन पांथरी, प्रमोद ध्यानी मौजूद रहे। इधर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन और डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा पुलिस के इस एक्शन की सराहना की है। वहीं एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने टीम को 5 हजार रूपए के इनाम से पुरस्कृत किया है।