सूर्यवंशम पीड़ित!हमारा परिवार हीरा ठाकुर राधा गौरी सबको अच्छी तरह जान चुका है,अब और कितनी बार देखें सूर्यवंशम?देख देख कर अगर हम पागल हो गए तो कौन होगा ज़िम्मेदार?सूर्यवंशम से दुःखी होकर इस युवक ने Set Max को लिखा लैटर

Suryavansh suffering! Our family Hira Thakur Radha Gauri has known everyone very well, now how many more times should we see Suryavansh? If we go mad after watching, then who will be responsible? Sad

एक ही फ़िल्म अगर आपको बार बार देखनी पड़ जाए तो आपका क्या हाल होगा?अरे अरे Set max पर आए दिन दिखाए जाने वाली सूर्यवंश याद आ गयी क्या? ये खबर भी सूर्यवंशम को लेकर ही है। 
दरअसल set max में पिछले कई सालों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फ़िल्म सूर्यवंशम बार बार दिखाई जा रही है जिससे दर्शक इतने दुखी हो चुके है कि एक दर्शक सूर्यवंशम देखकर कहीं पागल न हो जाये इसके लिए उसने Set Max को बाकायदा चिट्ठी लिख डाली जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।

चिट्ठी में लिखा है, “आपके चैनल को ‘सूर्यवंशम’ फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम) और उसके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं। हम लोगों को ‘सूर्यवंशम’ नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है।”सूर्यवंशम पीड़ित ने अपनी मानसिक स्थिति का जिक्र करते हुए आगे लिखा, “मैं आपके चैनल से यह जानना चाहता हूँ कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर (पागलपन) पड़ता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृपया सूचना देने का कष्ट करें।” 

 

Set Max में आये दिन ये फ़िल्म दिखाने से ये युवक बेहद ही परेशान हो चुका है सूर्यवंशम पीड़ित का नाम डीके पांडेय है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह चिट्ठी शेयर की है।

आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशम’ तमिल फिल्म की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म को 21 मई 1999 को रिलीज किया गया था। उसी साल मैक्स चैनल को भी लॉन्च किया गया था। यानी फिल्म और चैनल दोनों एक ही साल में आए थे। चैनल ने बिग बी के डबल रोल वाली इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं।यही कारण है कि यह फिल्म इस चैनल पर बार-बार दिखाई जाती है।

 

अब सैट मैक्स चैनल सोनी मैक्स में बदल चुका है। टीवी पर ‘सूर्यवंशम’ के बार-बार टेलीकास्ट होने की वजह से इससे पहले भी इस पर कई मीम्स बन चुके हैं।