आईपीएल से पहले सनातनी अवतार में नजर आए रिकी पोंटिंग! किया हवन-पूजन, वायरल वीडियो देख पाकिस्तानी फैंस को लगी मिर्ची

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आगाज आज शनिवार को होने जा रहा है। आईपीएल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच पंजाब किंग्स की हर तरफ चर्चा चल रही है। चर्चा का कारण रिकी पोंटिंग हैं। दरअसल आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग सनातनी अवतार में नजर आए। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पूजा करते देखे जा रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच रिकी पोंटिंग को पूजा करते देख एक पाकिस्तानी फैंस भड़क गया। सवाल करते हुए कहा कि धर्म को किक्रेट से मिला रहे, पर क्यों? दरअसल, आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले टीमें भारतीय पारंपरा के अनुसार, पूजा आदि समारोह का आयोजन करती हैं। इसकी तहत पंजाब किंग्स ने भी आईपीएल के नए सत्र में अपनी शुरुआत से पहले पूजा समारोह का आयोजन किया। इसमें टीम के खिलाड़ियों के साथ हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी हिस्सा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पोंटिंग को पारंपरिक हिंदू विधि-विधान से पूजा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने पर एक पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने इस पर आपत्ति जता दी। पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसकों ने पंजाब किंग्स कैंप द्वारा आयोजित पूजा समारोह का वीडियो देखा और सवाल किए। फैंस ने आपत्ति जताते हुए कहा, 'क्रिकेट को धर्म के साथ मिला रहे, लेकिन क्यों?' इतना ही नहीं इससे पहले केकेआर टीम की विकेट पूजा पर भी पाकिस्तानी फैंस ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए केकेआर की विकेट का मजाक बनाया था।