12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, व्हाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

PM Modi will visit America on February 12, Donald Trump himself will host dinner at the White House

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं।  प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी कर सकते हैं। पीएम कार्यालय की ओर से उनकी इस यात्रा के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है हालांकि मीडिया में ऐसी खबरें है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 12 फरवरी की शाम को वाशिंगटन डीसी पहुंचने की उम्मीद है। वह 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी में रहेंगे। इस दौरान उम्मीद है कि वह अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदाय के नेताओं के साथ भी मुलाकातें भी करेंगे। 
पिछले सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बातचीत के बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं।  भारतीय पक्ष नेताओं के बीच शीघ्र बातचीत के लिए उत्सुक है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने मोदी को इस बात पर जोर दिया कि भारत को अमेरिका में बने अधिक सुरक्षा उपकरण खरीदने चाहिए और निष्पक्ष व्यापार संबंधों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। कनाडा, मैक्सिको और चीन पर ट्रंप के टैरिफ के मद्देनजर व्यापार पर बातचीत और भी महत्वपूर्ण हो गई है। चर्चा इस बात की भी है कि ट्रंप भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और इस कार्यकाल में भारत में अमेरिकी वाणिज्यिक हितों के लिए अधिक आक्रामक तरीके से काम करने के लिए उत्सुक हैं। इसमें परिणामों पर स्पष्ट ध्यान दिया जाएगा। ट्रंप ने संकेत दिया था कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ अवैध अप्रवास के मुद्दे पर चर्चा की और वह 'सही काम करेंगे। भारत पहले ही कह चुका है कि वह उन सभी भारतीयों को वापस लाएगा जो अवैध रूप से अमेरिका में घुस आए हैं, क्योंकि उनकी पहचान भारतीय के रूप में की गई है. इस मुद्दे का दायरा अनिश्चित बना हुआ है और इसके इर्द-गिर्द के परिदृश्य का प्रबंधन राजनीतिक रूप से संवेदनशील है।