कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बीए, बीएससी व बीकॉम के पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु आवेदन पत्र 5 नवंबर से आमंत्रित किए जाएंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आवेदन करने के लिए कुछ बदलाव किए गए है जो प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक होंगे।
कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्रों को भरने से पूर्व विद्यार्थियों को भारत सरकार की वेबसाइट www.abc.gov.in के माध्यम से एबीसी • आईडी बनानी अनिवार्य है । एबीसी आईडी के अभाव में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाएंगे । चंद्रा ने कहा कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसरों , महाविद्यालयों और संस्थानों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी एकेडमी बैंक ऑफ क्रेडिट ( एबीसी ) आईडी बना लें।