उफ़्फ़! इतने कम कपड़ो में निकलोगी तो हंगामा होगा ही! जिस इवेंट में इन्वाइट थी उर्फ़ी जावेद उसी इवेंट में जाने से गार्ड्स ने रोका!

बोल्डनेस की हदे पार करने में माहिर बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फ़ी जावेद की ऐसी बेइज्जती कभी नही हुई होगी जैसी यहां एक गार्ड ने कर दी। उर्फ़ी जावेद एक कार्यक्रम में शामिल होने गई और हर बार की तरह उर्फ़ी ने इस बार भी वही कटे फटे कपड़े पहने थे जिन्हें देखकर पता ही नही चल रहा था कि कपड़े है या चिथड़े। खैर उर्फ़ी जब कार्यक्रम स्थल पहुंची तो वहां गेट पर खड़े गार्ड्स ने उन्हें नही पहचाना और उनके बोल्ड अंदाज को देखकर उन्होंने उर्फ़ी को गेट पर ही रोक दिया। उर्फ़ी इस बात से गुस्से में आ गयी,और अपनी टीम को वापस चलने के लिए कहने लगी। गार्ड्स और उर्फ़ी में जमकर बहस हुई उर्फ़ी तिलमिलाती हुई कहने लगी अभिन कहाँ है(इवेंट मैनेजर),ये क्या F*k है।मैं यहाँ क्यो आयी हूँ ये क्या बकवास है,अगली बार ऐसा हुआ तो मैं बर्दाश्त नही करूंगी। आप ऐसा नही कर सकते खासकर तब जब आपने F**g खुद मुझे यहाँ बुलाया है। संजीत को बुलाओ मैं वापस जा रही हूं।


आपको बता दें उर्फ़ी जावेद आये दिन अपनी उटपटांग ड्रेसेज को लेकर चर्चाओं में घिरी रहती है।जिस तरह वो कपड़ो की पट्टियां सी लपेटती है उसे देखकर लगता है उन्हें कपड़े कम पसन्द है और तन दिखाना ज़्यादा पसन्द है।कई बार उर्फ़ी अपने इस तरह के बोल्ड अवतार को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल भी हो चुकी है।