नैनीताल रंगकर्मियों ने की शोक सभा,कहा -जाफरी साहब हर दिल में अपनी जगह कर गए आबाद

Nainital theater workers held a condolence meeting, said - Jafri Sahib has settled in every heart

वरिष्ठ पत्रकार, उर्दू शायर, शिक्षक, लेखक, उदघोषक, आबाद जाफरी साहब के निधन पर नैनीताल रंगकर्मियों द्वारा शारदा संघ मल्लीताल में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कला व साहित्य प्रेमी आबाद जाफरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उनके चरित्र पर चर्चा की गयी, दिवंगत जाफरी के विषय में वक्ताओं ने कहा कि वे एक बेमिसाल शख्सियत थे, वे आदर्शवादी, मिलनसार और समाज को एक माला में पिरोने के  पुरोधा थे, उन्होंने अपना जीवन शिक्षा, पत्रकारिता, कला व साहित्य में समर्पित कर दिया था, उनका इस प्रकार जाना समाज की ऐसी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता,
शोक व्यक्त करने वालों में ज़हूर आलम, इदरीस मलिक, डीके शर्मा, एच एस राणा, अनिल घिल्डियाल, दिलावर सिराज,
मोहित सनवाल, अनवर रज़ा, अमित साह, नासिर अली, कौशल साह, रोहित वर्मा, अदिति खुराना, कल्याणी गंगोला, नीरज डालाकोटी, मनोज कुमार, मो. खुर्शीद हुसैन, समेत कई रंगकर्मी मौजूद रहे।