नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, शिक्षक संघ, नैनीताल (कूटा) ने प्रो.एन के जोशी कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का आभार व्यक्त करने हेतु कूटा के एक शिष्टमंडल मुलाकात की। कूटा के शिष्टमंडल ने लंबे समय से लंबित करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया था, शिष्टमंडल ने कुलपति जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और शॉल उड़ाकर, भगवान गणेश भेट कर आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया। कूटा ने कहा कि कुलपति ने बहुत ही अल्प समय में इस प्रक्रिया को संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे लगभग पांच दर्जन प्राध्यापकों को लाभ हुआ है। कूटा ने इस अवसर पर कुलपति जी को होली की बधाई भी दी।
इस दौरान कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो..नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.गीता तिवारी, प्रो.अनिल बिष्ट, प्रो.विमल पांडे, प्रो.सीमा पांडे, डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.रीतेश साह, डॉ.दीपाक्षी जोशी इत्यादि रहें।