नैनीताल:आधी अधूरी तैयारी के साथ खुल तो गए प्राइमरी स्कूल, कही 12 बच्चे तो कही सिर्फ 3 बच्चे ही रहे उपस्थित,मल्लिताल के इस विद्यालय में दो बच्चों का निकला सामान्य से ज़्यादा तापमान

Nainital: Primary school opened with half-incomplete preparation, somewhere 12 children and somewhere only 3 children were present, in this school of Mallital, two children had higher than normal tem

उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री के निर्देशों और शिक्षा सचिव द्वारा जारी की गई एसओपी का अनुपालन करने में आधी अधूरी तैयारी के बीच प्राइमरी स्कूलों को खोला तो गया लेकिन स्कूलों में महज 30 फीसदी ही बच्चे उपस्थित हुए।वही नैनीताल में पहले ही दिन एक विद्यालय में दो बच्चों का तापमान सामान्य से ज़्यादा निकला तो तत्काल उनके परिजनों को बुलवा कर दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया।
कुमाऊं मंडल अपर निदेशक प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने मंगलवार को नैनीताल शहर के प्राथमिक विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था का जायजा लिया तो मालूम चला कि राजकीय बालक प्राथमिक विद्यालय मल्लिताल में पंजीकृत 41 छात्र-छात्राओं में से केवल 29 बच्चे ही उपस्थित थे।वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौशाला में कुल पंजीकृत 41 बच्चों में से 31 बच्चे उपस्थित रहे लेकिन इन बच्चों में से दो बच्चों का तापमान सामान्य से ज़्यादा निकला।जिसके बाद तत्काल उन दोनों बच्चों के परिजनों को सूचना दी गयी और उनसे बच्चों को अस्पताल ले जाने को कहा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज मे 46 बच्चों में से केवल 3 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित रहे।वही प्राथमिक विद्यालय ऑडिटरूम में 36 बच्चों में से केवल 12 बच्चे ही उपस्थित रहे।इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

फ़ोटो साभार:गूगल