नैनीताल:ऊ अंटावा मा सॉंग फेम अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग हुई नैनीताल के जय लाल साह बाजार में!4 मार्च से वरुण धवन भी होंगे शूटिंग में शामिल!

साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना वह चेहरा जिसे आज बच्चा बच्चा जानता है,  जी हाँ..! हम बात कर रहे हैं साउथ सुपर स्टार सामंथा रूथ प्रभु की, जो अपने कमाल के अभिनय प्रदर्शन के लिए पूरे टॉलीवुड जगत में फेमस हैं। सामंथा आज कामियाबी की जिस उचाई पर हैं, उस पर पहुंचने का सपना शायद हर फिल्मी एक्टर देखता हैं, लेकिन उन्होंने ये नाम अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कमाया हैं।

सामंथा अब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ 'रुसो ब्रदर्स' की मशहूर हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) के इंडियन वर्जन में भी नजर आएंगी, जिसके लिए वह मुंबई में अपार्टमेंट तक खरीद चुकी हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए सामंथा इनदिनों नैनीताल पहुंची हुई है। 

बुधवार 22 फरवरी को सुबह फ़िल्म की शूटिंग नैनीताल के जय लाल साह बाजार में हुई। इसके बाद मल्लीताल के विभिन्न स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग होनी है। फ़िल्म की शूटिंग देखने तमाम लोग इक्कठा हो गए। इस दौरान मीडिया को भी शूटिंग से दूर रखा गया। देहरादून से आये फ़िल्म प्रोडक्शन के संजू पहलवान ने बताया कि 4 से 6 फरवरी तक वरुण धवन भी नैनीताल होंगे।

अभी हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर किया है जिसके लिए सामंथा रुथ प्रभु नैनीताल में 8 डिग्री टेंपरेचर में कड़ी ट्रेनिंग लेती नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो-वीडियो को शेयर कर सुर्खियों में बनी रहने वाली सामंथा को अपनी आगामी फिल्म शकुंतला की रिलीज़ डेट का भी  इंतज़ार हो रहा है। सामंथा काफी लम्बे समय से फिल्मी दुनिया से थोड़ा गैप बनाये हुए थी जिसकी वजह उनकी बीमारी थी।सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थी, लेकिन अब उनका ये नया अवतार और उनका डेडिकेशन बता रहा है कि अब वो अपनी फिल्मी दुनिया मे कमबैक कर चुकी है।


जल्द ही सामंथा अपनी आगामी फिल्म 'कुशी' की भी शूटिंग शुरू करेंगी जिसमें वह साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी और इस फिल्म की आधी शूटिंग भी पूरी की जा चुकी हैं।

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु  आखिरी बार फिल्म 'यशोदा' में नजर आई थीं, हालाँकि उनकी ये फिल्म परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी,लेकिन अब उनके फैंस की उनकी अगली फिल्म 'शाकुंतलम' और 'कुशी' से काफी उम्मीदें जुडी हुई हैं।  सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म पुष्पा जो कि ब्लॉकबस्टर हिट रही थी में आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा.. से ज़बरदस्त प्रसिद्धि पाई थी। पुष्पा में सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री को भी फैंस ने काफी पसंद किया था,वही अब पुष्पा 2 को लेकर भी फैंस काफी एक्साइडेट हैं, हालांकि फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है कि ‘पुष्पा 2’ में सामंथा का आइटम नंबर नहीं दिखेगा। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार ने सामंथा को डांस नंबर के लिए ऑफर किया था, लेकिन खबर है कि उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया है।