नैनीताल:एंजल ग्रेस प्री स्कूल लांग व्यू के नन्हे मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का जश्न,वंदे मातरम कहते हुए बच्चों ने मोह लिया सबका दिल

Nainital: Little children of Angel Grace Pre School Long View celebrated independence with pomp, children captivated everyone's heart by saying Vande Mataram

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।  ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 15 अगस्त के दिन सरोवर नगरी नैनीताल में अनेक कार्यक्रम हुए। इस कड़ी में आज नगर के एंजल ग्रेस प्री स्कूल लांग व्यू के स्कूली बच्चों ने भी तिरंगा यात्रा निकाली। हैड गर्ल काव्या आर्या और हैड बॉय देवांश ने रैली का नेतृत्व किया। विद्यालय के नन्हे बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर इंकलाब जिंदाबाद,वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।


इस अवसर पर प्रधानाचार्या अनिता तोमर ने कहा कि नन्हे बच्चों को भी देशभक्ति क्या होती है ये पता होना चाहिये, हमारा देश कब और कैसे आज़ाद हुआ? कितने लोगों ने देश को आज़ाद कराने में जान की कुर्बानी दी ये शुरू से ही बच्चों को  बताना जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा कि 15 अगस्त भारत के लिए काफी अहम दिन होता है. इस दिन भारत स्वतंत्र हुआ था. देश में इस दिन सब एक जुट होकर सेलिब्रेट करते हैं. इस ख़ास दिन को बच्चों से परिचित कराने के लिए कई तरह कि एक्टिविटीज करावाई गयी,ताकि बच्चों को देश का इतिहास पता चले। आज के दिन बच्चे काफी कुछ सीखते है। बच्चों के साथ इस मौके पर प्रधानाचार्या के अलावा रोजी,शीतल अवन, आशा बरलाल,इत्यादि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।