नैनीताल:कुविवि के कुलपति ने किया डॉ बीपी पांडे की पुस्तक बॉटनी फ़ॉर बीएससी स्टूडेंट्स सेमेस्टर 2 का विमोचन!अब एक ही पुस्तक में मिलेंगी तीन थ्योरी और प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम

Nainital: KU Vice Chancellor released Dr. BP Pandey's book Botany for B.Sc. Students Semester 2! Now three theory and practical courses will be available in one book

कुमाऊं विश्वविधालय में कुलपति प्रो एनके जोशी ने एस चांद एंड कंपनी न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक बॉटनी फ़ॉर बीएससी स्टूडेंट्स सेमेस्टर दो का विमोचन किया। इस पुस्तक की खासियत ये है कि एक ही पुस्तक में अब तीन तीन थ्योरी एक साथ मिल जाएंगी। इस पुस्तक को डॉक्टर बी पी पांडे  (के वी कॉलेज बड़ौत) द्वारा लिखा गया है। इस पुस्तक के कॉन्टेंट डेवलपर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बीएससी 2 के वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए इस पुस्तक को विशेष तौर पर तैयार किया गया है। इस पुस्तक से पूरे उत्तराखंड के सभी छात्र छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा क्योंकि इस पुस्तक में  टेरीडोफिटा , अनावृतबिजी तथा आवृतबीजी के थ्योरी तथा प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम एक ही पुस्तक में मिल जायेगा

पुस्तक से विद्यार्थी चित्रों के साथ ग्लोसरी एवम  सरलता से विभिन्न टॉपिक को आसानी समझ पाएंगे,इस पुस्तक का  दाम 599 रुपये है पुस्तक अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है। 

समूचे उत्तराखंड के विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के तहत इससे निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि किताबे ज्ञान के साथ व्यक्तित्व का विकास भी करती है। किताबे सच्ची दोस्त होती है जो लक्ष्य प्राप्ति की तरफ हमे प्रेरणा देती है,और पर्यावरण सहित पौधो के बारे में पूरी जानकारी देती है।

इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र ,कृषि डीन प्रो जीत राम,  विभागाध्यक्ष भू विज्ञान प्रो प्रदीप गोस्वामी, आई क्यू ए सी निदेशक प्रो राजीव उपाध्याय,कुलानुसाशक प्रो नीता बोरा ,क्रीडा अधिकारी डीएसबी डॉक्टर संतोष कुमार सहित पुस्तक के कॉन्टेंट डेवलपर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी और दीपक देव उपस्थित रहे।