सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय सनवाल  पब्लिक स्कूल में आज जूनियर क्लासेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल हॉल में आयोजित इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन चन्द्र विजय नेगी  ने किया। कार्यक्रम में शिरकत करने आये अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधक गौरव सनवाल और प्रिंसिपल ए इमैन्यूअल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यो के लोकगीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सैंन रॉक्स बैंड,नर्सरी राइम्स, अनेकता में एकता जैसे कार्यक्रमो ने समा बांध दिया,इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बैलेंस डाइट पर समाज को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करता शो रहा।


मुख्य अतिथि कैप्टन नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है,उन्होंने कार्यक्रम में अनेकता में एकता,बैलेंस डाइट शो,और सैन रॉक्स बैंड की जमकर तारीफ की। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य ए इमेन्युअल ने अतिथियों,स्कूल के टीचिंग स्टॉफ, स्टूडेंट्स, और स्कूल मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मोहन लाल साल बाल विद्या मंदिर की अनुपमा साह, होली अकेडमी की प्रिंसिपल मधु विग,विग परिवार,एलपीएस के बीसी त्रिपाठी, रामा मांटेसरी की नीलू एलहंस,सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल बीएस मेहता,गीता साह,नवीन चन्द्र,आदि मौजूद थे।