IPL 2025 का भव्य आगाज! शाहरूख, श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने बांधा समां, ‘झूमे जो पठान’ पर थिरके कोहली

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आज 22 मार्च, शनिवार को भव्य आगाज हो गया। इस दौरान ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की फिल्म अभिनेता शुरुआत शाहरुख खान ने की। इसके बाद ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस दिशा पाटनी और करण औजला ने अपनी प्रस्तुति दी। श्रेया ने ‘मेरे ढोलना, ‘आमी जे तोमार’, ‘नगाड़ा संग ढोल’ गाने गाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाहरुख ने बाद में रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया। रिंकू और विराट ने शाहरुख के साथ डांस भी किया। वहीं दिशा पाटनी की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर पंजाबी गायक करण औजला ने जैसे ही ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद हैं और उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं। बता दें कि आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है। मुकाबले में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करेंगे, जबिक अजिंक्य रहाणे के कंधों पर केकेआर टीम की जिम्मेदारी है।