रुद्रपुर के किस अस्पताल में इलाज में बच्चे के शरीर पर बना घाव, परिजनों ने किया हंगामा।

 In which hospital of Rudrapur, a wound was made on the body of the child during treatment, the relatives created a ruckus.

रुद्रपुर के डाक्टर कालोनी में अतुल अस्पताल में परिजनों ने उस वक्त हंगामा शुरु कर दिया जब महज चार दिन के बच्चे के इलाज के दौरान शरीर पर अचानक घाव नजर आने लगे, परिजनों ने बच्चे के शरीर पर लगे घावों को देखते ही अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया, और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबन्धन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस को बुला लिया, वहीं सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने पुरे मामले की जानकारी लेते हुए परिजनों को पहले तो शांत किया उसके बाद डाक्टरों से बात करते हुए जानकारी ली गयी कि वास्तव में बच्चे के शरीर पर ये घाव कैसे बने, जबकि परिजनों का कहना था कि करीब 10 बजे जब बच्चे को दूध पिलाया गया था, तो कोई भी घाव बच्चे के शरीर पर नहीं थे, लेकिन तीन बजे करीब बच्चे के शरीर पर घाव दिखाई दे रहे थे, जिससे परिजनों का अंदेशा था कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे का शरीर जल गया है, वहीं इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि हाथ में ड्रीप लगे होने के कारण बच्चे के शरीर में घाव बन गया था, जिसकी वजह से ड्रीप दूसरे हाथ में लगा दी गयी थी, लेकिन हाथ में घाव बन गया, जो परिजनों के लिए चौंकने वाली बात जरुर है लेकिन इसमें इलाज में कोी लापरवाही नहीं है, बल्कि इलाज के दौरान इस तरह के घाव बन जाना आम बात है, वहीं फिलहाल परिजनों और पुलिस की डाक्टर से साथ वार्ता जारी है, खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।