Awaaz24x7-government

ऐतिहासिकः पैरा एशियन गेम्स में भारत ने लगाया पदकों का ‘शतक’! हांगझू में छठे दिन की सुबह यादगार, दिलीप ने झटका 100वां पदक

Historic: India scores 'century' of medals in Para Asian Games! The morning of the sixth day in Hangzhou was memorable, Dilip won his 100th medal.

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने पैरा एशियन गेम्स में मेडल्स का शतक पूरा कर लिया है। आज शनिवार सुबह दिलीप दविद ने पुरुष के 400 मीटर के टी47 कैटेगरी में गोल्ड जीतकर देश को इन खेलों में 100वां मेडल दिलाया। इससे पहले शुक्रवार को भारत की मेडल संख्या 99 थी। भारत ने 27 गोल्ड, 29 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज समेत 100 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।

भारत ने हाल में एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 पदक जीते थे। ये भारत का अब तक का किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने जकार्ता में 72 मेडल्स जीते थे। 26 अक्टूबर को खेलों के चौथे दिन ही भारत ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके बाद से ही सबकी नजर मेडल्स के शतक पर थी। शनिवार की सुबह खेल प्रेमियों का ये इंतजार भी पूरा हो गया। 

पीएम मोदी ने इस खास उपलब्धी के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पैरा एशियन गेम्स में 100 के पार मेडल। यह खुशी बेजोड़ है। ये हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा, मेहनत और निश्चय का फल है। इस मुकाम ने हमारे दिल को गर्व और खुशी से भर दिया है। मैं एथलीट्स को, उनके कोच को और पूरे स्पोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं। ये हमारे लिए मिसाल है। ये हमें याद दिलाता है कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।