अलविदाः शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले झुनझुनवाला का निधन! पीएम मोदी समेत तमाम हस्तियों ने जताया शोक, पढ़ें बिग बुल का 5 हजार रुपए से लेकर 5.8 अरब डॉलर तक का सफर

नई दिल्ली। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। 62 साल की उम्र में उन्होंने आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल प्रबंधन ने आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की। 5 हजार रुपए से 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) का सफर तय करने वाले राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ की एक तस्वीर शेयर कर दुख जताया।
बता दें कि झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।
बताया जाता है कि राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। एक बार राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि शुरू में 100 डॉलर का निवेश किया था। खास बात यह है कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उन्हें भारतीय शेयर बाजार का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर की थी।