Golden Globe Awards 2023:फ़िल्म RRR के गीत नाटू नाटू को मिला Best Original Song का अवार्ड,पीएम मोदी ने भी दी बधाई!रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में ही फिल्माया गया था गाना

वैश्विक स्तर पर भारत का नाम एक फिर  एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने रौशन किया है। जिसके बाद पीएम नरेंद्र से लेकर तमाम नेताओ और फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगो ने ख़ुशी जाहिर की है।

दरअसल फिल्म आरआरआर (RRR) को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स मिला है,जिसके बाद पूरे भारत मे सोशल मीडिया में RRR फिर एक बार सुर्खियां बटोरने लगी है।


इस अवॉर्ड के बाद फिल्म RRR की टीम में जबरदस्त खुशी की लहर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके फिल्म की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।


सबसे ज्यादा अहम बात ये है कि नाटू-नाटू गाने को यूक्रेन में फिल्माया गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध शुरू हुआ था उसके कुछ समय पहले ही मरिंस्की पैलेस में इस गाने को शूट किया गया है। गाने को 2022 के अगस्त माह में शूट किया गया, जबकि रूस और यूक्रेन बीच युद्ध फरवरी 2022 को शुरू हुआ था।

 


आपको बता दें कि बुधवार को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता राम चरण, एनटीआर और संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया। इस दौरान जब 'नाटू नाटू' गाने के लिए अवॉर्ड की घोषणा हुई तब राजामौली और चरण के ख़ुशी से झूम उठे। उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए जोर से तालियां बजाईं।

 

 फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू का रोल निभाया था. इनके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी इस फिल्म में नजर आए थें. वहीं ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल थें. इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर करीब 1200 से अधिक की कमाई की. इस अवॉर्ड से पहले एसएस राजामौली बेस्ट डायरेक्ट समेत कई इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड लेते हुए कीरावनी ने अपनी ने अपनी टीम के लिए आभार व्यक्त किया और राम चरण और जूनियर एनटीआर को गाने के प्रदर्शन के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि राम चरण और एनटीआर ने इस गाने पर पूरे दमखम के साथ डांस किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.' इस जीत के बाद आरआरआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अवॉर्ड की कुछ वीडियोज और फोटो शेयर की गई हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'लीजेंडरी एमएम कीरावनी'. वहीं, फिल्म RRR के हाथ से 'बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिस' का अवॉर्ड निकल गया है।

नाटू-नाटू गाने को दिए गए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ने लिया। यह गाना मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में लिखा गया था, बाद में इसे हिंदी में भी डब किया गया और इसे नाचो-नाचो के नाम से कंपोज किया गया, इसे हिंदी भाषी लोगों ने भी काफी पसंद किया। इस गाने को जानेमाने गीतकार और गायक चंद्रबोस ने लिखा है। उनका पूरा नाम कनुकुंतला सुभाष चंद्रबोस है। वर्ष 1995 में आई ताजमहल फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पिछले 27 साल में उन्होंने 850 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने 3600 से अधिक गाने लिखे हैं। चंद्रबोस की बात करें तो उन्हें दो राज्य नंदी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। साथ ही दो फिल्मफेयर पुरस्कार के अलावा SIIMA अवॉर्ड भी मिल चुका है।नाटू-नाटू गाने को बेहतरीन अंदाज में गाया गया है, यही वजह है कि इसे बड़ी संख्या में लोगों ने पसंद किया। इस गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने मिलकर गाया है। वहीं हिंदी वर्जन को राहुल और विशाल मिश्रा ने गाया है। इस गाने को 11 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया था। इस गाने को तमिल में नाटू कोथू, कन्नड़ में हल्ली नाटू, मलयालम में करिनथोल और हिंदी में नाचो-नाचो बोल के साथ गाया गया है और इसे रिलीज किया गया। प्रेम रक्षित द्वारा कोरियोग्राफ किये इस गाने पर फिल्म के मुख्य अभिनेता रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त डांस किया।