डिजिटल अरेस्टः ‘तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है...! ठगों की बात सुनकर महिला टीचर को पड़ा अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Digital Arrest: 'Your daughter has been caught in a sex racket...! Female teacher attacked after listening to thugs, died before reaching hospital

आगरा। इनदिनों डिजिटल अरेस्टिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें सदमे के चलते कई लोगों की जान तक चली जाती हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है, यहां एक सरकारी स्कूल की टीचर को चार घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। आरोपी ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर व्हाट्सएप कॉल कर कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अगर उसे छुड़वाना है तो 15 मिनट के अंदर 1 लाख रुपये भेजो। वरना उसके वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी ने मम्मी मुझे बचा लो की आवाज भी सुनाई थी। आरोपी की बात सुनकर शिक्षिका सदमे में आ गई और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षिका की पहचान 58 साल की मालती वर्मा के तौर पर हुई है।

वो राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं। इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक 30 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आया। डीपी पर किसी वर्दी वाले की फोटो लगी थी। फोन उठाते ही आरोपी ने कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है। अगर उसे बचाना है तो वैसा करो, जैसा मैं कहता हूं। यह सुनकर उन्हें गहरा धक्का लगा। मृतका के बेटे के मुताबिक मां ने उसे फोन पर इस घटना के बारे में बताया था। आरोपी ने उनसे एक लाख रुपये मांगे थे। फोन का कोड +92 से जो पाकिस्तान का है। इस मामले पर एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि 30 सितंबर को मौत हुई थी और गुरुवार को तहरीर मिली है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।