विवादित पठान!शाहरुख खान को ज़िंदा जला दूंगा!किसी और ने जलाया तो मैं लडूंगा उसका मुकदमा!शाहरुख खान पर बिफरे संत परमहंस आचार्य!मुस्लिम संगठनों में भी शाहरुख को लेकर रोष

शाहरुख दीपिका की आने वाली फिल्म पठान हर दिन नए नए विवादों में घिर रही है। दीपिका पादुकोण की भगवा रंग बिकनी सियासी गलियारों से लेकर संत समाज तक भी चर्चा का विषय बन गयी है। संत परमहंस आचार्य ने अभिनेता शाहरुख खान पर देश की संस्कृति को नीचा दिखाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पठान फिल्म में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसका हमारे सतानती संत लगातार विरोध कर रहे हैं। आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है। उन्होंने कहा कि 'मैं फिल्म जिहादी शाहरूख खान को खोज रहा हूं, अगर वो कही मिले तो उसे मैं जिंदा जला दूंगा। अगर उसे जिंदा जलाने का साहस कोई और किया तो उसका मुकदमा मैं स्वयं लडूंगा। संत परमहंस आचार्य का ये बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि दीपिका की बिकनी को जहाँ एक ओर हिंदू संगठनों ने भगवा रंग का अपमान कहा तो वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमिटी ने भी 'पठान' का विरोध किया है।

 

उनका कहना है कि फिल्म को मध्य प्रदेश तो क्या देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की इजाजत किसी को भी नहीं है, फिर चाहे वह शाहरुख हों या फिर कोई और खान।उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मैं सेंसर बोर्ड से पुरजोर अपील करता हूं और तमाम भारत के थिएटर वालों से कहना चाहता हूं कि यह फिल्म कहीं लगने ना दें आप, क्योंकि इससे एक गलत मैसेज जाएगा, शांति भंग होगी और इस मुल्क के अंदर जितने मुसलमान हैं उन सब की भावनाएं आहत होंगी और हमारा मजाक बनाया जाएगा. मैं अपील करता हूं सभी से कि यह फिल्म बिल्कुल ना देखें। वो अपना नाम शाहरुख खान कहते हैं और शाहरुख खान कहकर पठान फिल्म बनाते हैं. इस्लाम का, मुसलमानों का मजाक बनाने के लिए ऐसे फिल्म बनाते हैं, इनका भी विरोध होना चाहिए. पठान एक बेहद सम्मानित बिरादरी है, लेकिन फिल्म में उसे बेहद गलत तरीके से पेश किया गया है.'