ब्रेकिंग : मुस्लिम देश होते हुए भी पाकिस्तान ने 200 से ज़्यादा अफगान नागरिकों को भेजा वापस

Breaking: Despite being a Muslim country, Pakistan sent back more than 200 Afghan citizens

तालिबान पर अफगानिस्तान ने पूर्ण रूप से कब्जा कर सरकार भी बना ली है उधर अफगानिस्तान के हज़ारो लोगो ने तालिबान के खौफ से अपनी सरजमीं छोड़ दी और दूसरे देशों का रूख किया।इस वक्त अफगानिस्तान के मजबूर नागरिकों के प्रति जहाँ पूरी दुनिया रहम दिखा रही है वही पाकिस्तान ने 200 से अधिक अफगान नागरिकों को अपने देश से वापस भेज दिया और कहा कि ये सभी पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसे थे।


पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने किसी को भी आगे के इलाकों में नही आने दिया,लेकिन कुछ अफगानी क्वेटा तक पहुंच ही गए थे पुलिस ने इन लोगो को ढूंढकर कस्टडी में ले लिया।DAWN न्यूज़ पेपर के मुताबिक पाकिस्तान के अधिकारियों ने 200 से अधिक अफगान नागरिकों को वापस भेज दिया ये सभी तालिबान के खौफ से दूसरे मुल्कों की शरण मे गए थे।


ऐसे में अब भारत क्या रुख अपनाएगा के गौर करने वाली बात है क्योंकि पाकिस्तान मुस्लिम देश होते हुए भी अफगान नागरिकों की मदद नही कर रहा और भारत मे अफगानिस्तान से आये मजबूर लोगो को बेरोकटोक पनाह मिलती ही जा रही है।