ब्रेकिंगः हल्द्वानी में क्षतिग्रस्त गौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बोले-युद्धस्तर पर हो रहा काम! जल्द चालू होगा पुल

Breaking: Chief Minister Dhami reached Haldwani to inspect the damaged Gaula bridge, said - work is being done on war footing! bridge will be operational soon

हल्द्वानी। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार सुबह नैनीताल के हल्द्वानी में क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का स्थालीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होेने कहा गौला पुल पूरे क्षेत्र के आवागमन के लिए अतिमहत्वपूर्ण है यह लम्बे क्षेत्रो को जोडने का काम करता है यह प्रमुख पुल है जिस दिन से यह पुल क्षत्रिग्रस्त हुआ है उसी दिन से हमारा प्रयास है कि पुल जल्द से जल्द चालू किया जा सके। नियमों को शिथिल किया गया है पुल का कार्य युद्धस्तर पर होगा ताकि पुल जल्द चालू हो सके। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार जनता के साथ है प्रभावितों की हरसम्भव मदद की जायेगी। उन्होने कहा मूलभूत सुविधाएं विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ तुरन्त बहाल किये जा रहे है अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है सरकार आपदा कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग भी कर रही है। 
निरीक्षण दौरान प्रभारी एंव ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, आपदा मुत्री धन सिंह रावत, मेयर डॉ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दरम्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, हेमन्त द्विवेदी,प्रकाश रावत, गजराज बिष्ट, मनोज साह, सुरेश तिवारी, चुतर बोरा, सचिन साह, ध्रुव रौतेला,डॉ. जेडए वारसी, प्रकाश गजरौला, सहित मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी आदि मौजूद थे।