बड़ी खबरः बालसोर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी! घटना स्थल का लिया जायजा, अस्पताल पहुंचकर जानेंगे घायलों का हाल

Big news: Prime Minister Narendra Modi reached Balasore! Took stock of the incident site, will know the condition of the injured after reaching the hospital

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे में अबतक 280 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच राहत और बचाव कार्य जारी है। उधर घटना स्थल का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बालासोर पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इसके बाद वे बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल कालेज का भी दौरा करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा था कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।