बड़ी खबरः लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन! विपक्ष की निराशा की वजह बताई, मोदी... मोदी... अडाणी... अडाणी... के नारे गूंजे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की निराशा की वजह बताई। उन्होंने कहा कि यूपीए ने मौकों को मुसीबत में बदल दिया। मोदी ने कहा कि यूपीए के 10 साल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए। इनकी निराशा का कारण यही है कि देश का सामर्थ्य खुलकर सामने आ रहा है। 2004 से 2014 तक यूपीए ने हर मौके को मुसीबत में बदल दिया। जब टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन का युग बढ़ रहा था उसी समय ये 2जी में फंसे रहे। सिविल न्यूक्लियर डील की चर्चा के दौरान ये कैश फॉर वोट में फंसे रहे। मोदी ने कहा कि 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए। यह युवा ताकत को पेश करने का मौका था, लेकिन CWG घोटाले में पूरा देश दुनिया में बदनाम हो गया। सदी के दूसरे दशक में भारत की चर्चा ब्लैकआउट के लिए हुई, तब कोयला घोटाला चर्चा में आ गया। 2008 के आतंकी हमले को कोई भूल नहीं सकता है। 10 साल तक देश आतंकवाद से जूझता रहा। जब HAL सामर्थ्य का अवसर थी, तब सत्ता चलाने वाले लोगों के नाम हेलिकॉप्टर घोटाले में आ गए। हिंदुस्तान याद रखेगा कि 2014 के पहले का दशक लॉस्ट डेकेड के नाम से जाना जाएगा। इधर मोदी की स्पीच से पहले लोकसभा में भाजपा सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं, हंगामे पर स्पीकर के टोकने पर मोदी के भाषण से पहले विपक्ष ने वॉकआउट किया। भाषण की शुरुआत में मोदी ने राष्ट्रपति के अभिनंदन की बात कही, तो सत्ता पक्ष ने मेज थपथपाकर स्वागत किया।