बिग ब्रेकिंगः केन्द्र सरकार ने 14 दवाओं के कॉम्बीनेशन पर लगाई रोक! पैरासिटामोल के साथ चलने वाली दवाओं पर भी प्रतिबंध, लिंक में पढ़ें क्यों लिया फैसला

Big Breaking: The Central Government has banned the combination of 14 medicines! Ban on medicines that run with paracetamol, read in the link why the decision was taken

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नुकसानदेह 14 दवाओं के कॉम्बीनेशन पर रोक लगा दी है। प्रतिबंधित दवाओं में खांसी, सिरदर्द, बुखार, बदन दर्द के साथ ही ‘कोडीन’ और ‘मेंथोल’ जैसे सीरप भी शामिल हैं। पैरासिटामोल के साथ चलने वाली कई दवाओं पर भी रोक लगाई गई है। राज्य के ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि केंद्र ने शुक्रवार को इन दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद अब राज्य के औषधि विभाग की ओर से भी दवाओं पर रोक लगाने के आदेश किए गए हैं। इन दवाओं का अब राज्य में न उत्पादन होगा और न ही इन्हें बेचा जा सकेगा। राज्य के सभी मेडिकल स्टोर को इन दवाओं को तत्काल वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। बाजार में दवाओं की बिक्री न हो यह रविवार से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन दवाओं में से कई का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा था।
सरकार द्वारा रोक लगाई गई दवाओं में निमेसुलाइड, पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैब, एमोक्सोलीन, ब्रोमहेक्साइन, फोल्कोडाइन, प्रोमेथेजीन, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, डीक्ट्रोमेथोरफेन, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड, मेंथोल, अमोनियम क्लोराइड, ब्रोमहेक्साइन, डेक्सट्रोमेथोर्फान क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, कोडीन सीरप ब्रोमहेक्साइन, अमोनियम क्लोराइड, डीक्ट्रोमेथोरफेन, मेंथोल डीक्ट्रोमेथोरफेन, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, गुआफेनेसिन, अमोनियम क्लोराइड, पैरासिटामोल, ब्रोमहेक्साइन, फेनइलफ्राइन, क्लोरफेनिरेमाइन, गुआफेनेसिन, सेलबुटामोल, ब्रोमहेक्साइन, क्लोरफेनिरेमाइन, कोडीन फास्फेट, मेंथोल सीरप, फिनटोएन, फिनोबार्बीटोन सोडियम,. अमोनियम क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, क्लोरफेनिरेमाइन मेलिएट, मेंथोल सीरप सल्बुटामोल, हायड्रोक्सीथाइल थियोफिललाइन, ब्रोमहेक्साइन शामिल हैं।