Big Breaking: उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक! नैनीताल के बगड़ गांव में युवती को उठा ले गया, सर्च अभियान जारी

नैनीताल। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। कई जगहों पर आलम ये है कि जंगली जानवरों के भय से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो चला है। ताजा मामला नैनीताल के कोटाबाग ब्लाक के बगड़ पंगोट गांव से सामने आया है, यहां बीती शुक्रवार को शाम को जंगली जानवर संभवतः गुलदार घर के बाहर से एक 22 वर्षीय युवती को उठा ले गया। घटना से युवती के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और युवती की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद से वन विभाग की टीम द्वारा युवती की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवती डीएसबी कॉलेज की छात्रा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बगड़ तल्ला निवासी गोधन सिंह मेहरा की 22 वर्षीय पुत्री सुमन मेहरा को सायं लगभग 5ः20 पर घर के सामने से ही जंगली जानवर संभवतः गुलदार घसीट कर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। साथ ही उनके द्वारा आस पास के जंगल में युवती की ढूंढ खोज को जाने पर युवती के कपड़े के टुकड़े और खून के निशान मिले हैं। सघन अभियान के बाद भी युवती का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल युवती की तलाश जारी है, वन विभाग की टीम बारिश में भी सर्च आॅपरेशन चला रही है।