बिग ब्रेकिंगः विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग लेने जा रहा बड़ा फैसला! घर से वोट कर सकेंगे बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना पॉजीटिव लोग

Big Breaking: Election Commission is going to take a big decision before the assembly elections! Elderly, Divyang and Corona positive people will be able to vote from home

रिपोर्टः- नूपुर बडोला

देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले साल यानी कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं वहीं चुनाव आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग ने इस बार बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पॉज़िटिव वोटरों को घर से ही वोट देने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो यह इतिहास बन जायेगा, क्योंकि आजतक पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल केवल पुलिसकर्मी, चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारी और सेना अधिकारी व सिपाही ही करते आए हैं। पहली बार इस सुविधा का आमजन को मिलेगा। हांलाकि निर्वाचन आयोग ने यह फैसला सिर्फ बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पॉजीटिव के लिए लिया है। इस फैसले के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग चाहें तो घर से ही वोट कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार घर से वोट डालने के लिए पात्र मतदाताओं को पहले 12-डी फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भर जाने के बाद निर्वाचन विभाग सभी आवेदकों का वेरिफिकेशन करवाएगा। जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें घर पर ही पोस्टल बैलेट दे दिया जाएगा। जिसको भरकर वह अपना वोट दे सकेंगें।