Big Breaking: झारखण्ड में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी! 20 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद, मंगाई गई नोट गिनने वाली मशीन

Big Breaking: ED raid in Jharkhand! Cash worth more than Rs 20 crore recovered, note counting machine called for

नई दिल्ली। झारखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक ईडी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी के बाद भारी संख्या में कैश बरामद किया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार नौकर के यहां से ईडी को करीब 20-30 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसके अलावा उसी घर में दूसरी जगह से भी तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान आलमगीर आलम का नाम सामने आया था। ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। उसके बाद मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी की गई। जब ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स को सैलरी के रूप में 15 हजार रुपये मिलते हों, उसके घर से इतना कैश बरामद होगा। हालांकि अब अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीन और कर्मचारियों को बुलाया है।