अपनी औकात में रहो...! ज्यादा टीआरपीट के चक्कर में रहोगे तो? लारेंस गैंग ने सांसद पप्पू यादव को दी धमकी, रेकी का भी दावा

be in your limits...! Will you be worried about more TRP? Lawrence gang threatens MP Pappu Yadav, also claims Reiki

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर लारेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक लारेंस से जुड़े कुछ लोगों ने सांसद पप्पू यादव के आवास के पास रेकी की है और उनसे बात करने की भी कोशिश हुई है। बता दें कि अभी हाल ही में सांसद पप्पू यादव ने लारेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने गैंगस्टर लारेंस पर तंज भी कसा था। इस बीच दावा किया जा रहा है कि लारेंस गैंग से जुड़े लोग लगातार पप्पू यादव के ठिकानों की रेकी कर रहे हैं। इतना ही नहीं पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी गई है। पप्पू यादव ने मामले की जानकारी बिहार डीजीपी को दी ताकि इस पर कार्रवाई हो सके। धमकी देने वाले का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपये प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहा है। दरअसल में कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस का मजाक उड़ाते हुए कह दिया था कि वे 24 घंटे में उसे खत्म कर देंगे। उसके बाद से ही लगातार उन्हें धमकी मिल रही थी, पूर्णिया सांसद ने खुद इसकी शिकायत थाने में की है। उनके मुताबिक उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, सरकार को उनकी सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। वैसे पप्पू यादव को तो कई दूसरे गुटों से भी धमकी मिल रही है।

सलमान खान के मुद्दे पर बोलना पड़ा भारी?
खबर है कि अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नामक शख्स ने भी पप्पू यादव को अपनी हद में रहने की सलाह दी है। जारी बयान में बोला गया है कि मैं पप्पू यादव को साफ तौर पर कह दूं कि तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे तुम्हें। 

पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
वहीं इस मामले में पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। पप्पू का कहना था कि अभी मुझे ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन लगातार धमकियां मिलने से जान को खतरा है। यदि सिक्योरिटी नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है।