अमेरिका में ड्रग्स पहले ही युवाओं की ज़िंदगी तबाह कर रही थी अब ड्रग्स से एक नई मुसीबत खड़ी हो गयी है। अमेरिका में एक ऐसी ड्रग्स बेची जा रही है जिसे इस्तेमाल करने से लोग जॉम्बी की तरह दिखाई दे रहे है। जी हां ! ये कोई फिल्मी कहानी नही बल्कि हकीकत है।
अमेरिका के फिलाडेल्फिया की सड़कों पर ऐसे ही लोग दिखाई दे रहे है जो बिल्कुल जॉम्बी की तरह है,इनकी ये हालत नए स्ट्रीट ड्रग की वजह से हो रही है जिसे देखकर डॉक्टर्स की भी नींद उड़ी हुई है।
दरअसल Xylazine नाम का ड्रग जिसे Tranq के नाम से जाना जाता है को Fentanyl नामक अफीम में मिलाकर खतरनाक बनाकर स्ट्रीट्स में खुलेआम बेचा जा रहा है इस ड्रग के साइड इफेक्ट्स इतने खतरनाक है कि इसे इस्तेमाल करने वाले लोगो की चमड़ी उधड़ने लगती है, इस ड्रग के इस्तेमाल से चमड़ी सड़ने लगती है,अगर उस हिस्से को छू लिया जाए जो ड्रग की वजह से सड़ रहा है तो वो हिस्सा अपनेआप नीचे गिर जाता है उस हिस्से को ब्लेड से काटने की भी ज़रूरत नही है। चमड़ी सड़ने और उधड़ने के बाद लोग बिल्कुल जॉम्बी की तरह दिखने लगते है।
अमेरिका में ये ड्रग जॉम्बी ड्रग के नाम से ही फेमस होने लगी है। डॉक्टर्स इस ड्रग को लेकर बेहद चिंतित हो रहे है क्योंकि हर पांचवे मिनट में अमेरिका में एक व्यक्ति इस ड्रग की ओवरडोज लेने की वजह से मर रहा है। अब तक इस ड्रग्स ने अमेरिका में कई परिवारों को तबाह कर दिया है।
इस ड्रग के बारे में कहा जा रहा है कि ये लोगो के शरीर को जॉम्बीफाई कर रहा है। इस ड्रग को लेने वाले एक युवक ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि 9 महीने पहले तक उसे कोई घाव ऐसा नही हुआ लेकिन अब उसके पैरों की चमड़ी गलने सी लगी है जगह जगह छेद भी हो गए है।
आपको बता दें कि अमेरिका में नशा बेहद आम है, स्कूल जाने वाले बच्चे भी नशे से अछूते नही है। फैशन पर्पज से भी नशे को लोग लाइफ स्टाइल समझते है। नशे को लेकर अमेरिकी सरकार भी खासी परेशान हो चुकी है,लेकिन वहाँ नशा खत्म होने का नाम ही नही ले रहा।
नोट:कुछ फोटो सांकेतिक है