पोस्ट कोविड ऐसे रिएक्शन क्या आप ने भी महसूस किए? कोरोना से उबरने के बाद भी कोरोना के लक्षण कर रहे है परेशान

After corona did you feel such Post covid reactions? Even after recovering from corona, the symptoms of corona are bothering to people

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया।अब तक लोग कोरोना के ख़ौफ़ से उबर नही पाए है।पिछले दो सालों में कई लोग कोरोना की गिरफ्त में आये कई लोगो ने जान भी गवाई।जो लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिकवर हुए उनकी भी मुश्किल कम नही हुई।पोस्ट कोविड रिएक्शन की वजह से कई लोग अब तक शारीरिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं।पोस्ट कोविड रिएक्शन कई गम्भीर बीमारियों का असर छोड़ रहा है।ऐसे कई उदाहरण है जब कोविड 19 से उबरने के बाद भी लोगो मे कोविड के लक्षण बने हुए है।खुशबू और स्वाद का वापस न आना,फेफड़ों को नुकसान होना, इसके अलावा वायरस तीव्र मायो कार्डिकल चोट और हृदय प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है।


एक शोध में ते खुलासा हुआ है कि कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित कोविड रोगियों की मृत्यु की संभावना अधिक होती है।खासकर महिलाओं में ये खतरा ज्यादा देखने को मिला है।कोविड के परिणाम स्वरूप हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ सकती है। ऐसा भी देखा गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगो मे हृदय रोग के बढ़ने का खतरा ज्यादा हुआ है।पोस्ट कोविड लोगो मे बाल झड़ने के समस्या,उक्त रक्तचाप, शुगर,स्ट्रेचिंग, डिप्रेशन, दांतो का कमजोर होना,आंखों की रौशनी पर विपरीत प्रभाव, इत्यादि रिएक्शन देखने को मिल रहे है जो काफी लंबे समय तक शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है।