हाट गांव में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात

Administration took big action in Haat village, heavy police force deployed

चमोली। पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के निर्माण के तहत बुधवार को जिला प्रशासन ने हाट गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के आवासीय मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। क्षेत्र के चार जनप्रतिनिधि ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष व हाट गांव निवासी राजेंद्र हटवाल, कृष्ण चंद्र और नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अमित गैरोला को पुलिस गिरफ्तार कर थाना गोपेश्वर ले आई है। टीएचडीसी की ओर से जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। परियोजना की जद में आ रहे हाट गांव के 16 परिवारों को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने पैतृक गांव से कहीं न जाने का‌ निर्णय लिया था। बुधवार को प्रशासन की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा और भवनों को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने कहा कि बिना ग्रामीणों को मुआवजा दिए मकान तोड़े जा रहे हैं। ग्रामीणों को जबरन घरों से खदेड़ा जा रहा है। टीएचडीसी और प्रशासन का यह तानाशाह रवैया है।