लखनऊ। आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस समय काफी खफा हो गए, जब उन्होंने रास्ते में गड्ढ़े और गंदगी देखी। इससे खफा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। खबरों की मानें तो सीएम योगी लखनऊ से निकलकर देवा रोड पहुंचे थे। वहीं सीएम योगी का पारा गरम होते देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। शाम करीब 7 बजे सीएम योगी के वापस जाने के साथ ही सरकारी अमला दौड़ पड़ा। आनन-फानन में गड्ढे को भरा गया और सड़क का मुआयना शुरू कर दिया गया। इसके बाद शुरू हुआ एक्शन का दौर।
देवा रोड में होटल के पास गंदगी को लेकर सुपरवाइजर अवधेश कुमार निलंबित कर दिया गया है। वहीं, जोनल सेनेटरी ऑफिसर मनोज यादव को भी पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। बता दें कि ये पूरी घटना बीते दिन की है। सीएम योगी की फटकार के बाद ही मरम्मत और सफाई का काम शुरू हो गया। देवा रोड, मटियारी और जहां-जहां गड्ढों से होते हुए सीएम योगी का काफिला होटल पहुंचा था उन सब जगहों पर सड़क की मरम्मत की गई। हालांकि, रोड एक तरफ एनएचएआई के अंतर्गत आती है तो दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के।